स्कूल के विषय में आप सबने थोड़ी तो साइंस पढ़ी ही होगी पर क्या कभी अपने ये सोचा है कि साइंस लिखने और पढ़ने वाला हमारे जैसा ही कोई इंसान रहा होगा. साइंस में ज्यादातर वो चीज़े शामिल है, जो रोज़मर्रा में हमारे जीवन से इत्तेफ़ाक़ रखती है और कही न कही उनका सीधा सम्बन्ध होता है फिर भी हम उसे बस एक विषय के तौर पर ही लेते हैं.
आप सबने खून के बारे में पढ़ा ही होगा पर अगर आपसे इसके बारे में पूछा जाये तो आप इसके रंग के अलावा इसके बारे में कुछ नहीं बता पाएंगे. मनुष्य में केवल 4 तरह (O, A, B, AB) के रक्त समूह होते हैं लेकिन गायों में लगभग 800, कुत्तों में 13 और बिल्लियों में 11 तरह के रक्त-समूह पाया जाता हैं.
आपको बता दें कि दुनिया का पहला ब्लड बैंक 1937 में बनाया गया था और हर दिन दुनिया में 40,000 यूनिट खून की जरूरत पड़ती है.क्या आप जानते हैं भारत में कुल 2760 ब्लड बैंक हैं जिनकी बारह मिलियन ब्लड यूनिट्स हैं फिर भी हर 3 सेकेंड में भारत में किसी न किसी को खून की जरूरत पड़ती है . इतनी संख्या में ब्लड यूनिट्स होने के बाद भी आज भी कुछ लोग खून की कमी के कारण अपनी जान गवाँ देते हैं .