भारत के गेंदबाजों के सामने पस्त हुए चोकर्स, आधी टीम लौटी पवेलियन

World Cup 2019 SA vs Ind Live Score भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुआई में इस विश्व कप का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथैंप्टन में खेल रही है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 5 विकेट गंवा दिए हैं। अफ्रीका के हाशिम अमला (6), क्विंटन डी कॉक (10), फॉफ डूप्लेसी (38), वैन डर दसैं (22), जेपी डुमिनी (3) आउट हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका की रनों की स्पीड हुई कम
दक्षिण अफ्रीका विकेट गवांते हुए आगे बढ़ रहा है और रन बनाने की स्पीड भी काफी कम हो गई है। भारत के गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज नाकाम साबित हो रहे हैं। अभी 28 ओवर का खेल खत्म हो गया है और दक्षिण अफ्रीका ने 112 रन बना लिए हैं। 

25 ओवर का खेल खत्म
25 ओवर का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 103 रन बना लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट गिर गए हैं। वहीं डेविड मिलर और फेहलुकवायो स्ट्राइक पर हैं और दक्षिण अफ्रीका की गिरती पारी को संभाल रहे हैं।

जेपी डुमिनी भी चलते बने
भारत के कुलदीप यादव ने जेपी डुमिनी को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका दिया है। 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर यादव ने डुमिनी को आउट किया। वहीं 24 ओवर खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। 

डेविड मिलर और जेपी डुमिनी संभाल रहे पारी
दो विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाज एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका पर हावी हो गए हैं। अब लगातार बन रहे रन पर अंकुश लगा दिया। 22 ओवर खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के 88 रन बन गए हैं। अभी दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर और जेपी डुमिनी पारी संभाल रहे हैं। 

20 ओवर का खेल खत्म
20वें ओवर में दो विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी फिर से लड़खड़ा गई है। 20 ओवर खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। 

चहल का अफ्रीका को एक और झटका
तीसरा विेकेट के बाद अब दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट भी गिर गया है। भारत के युजवेंद चहल ने अपनी फिरकी में फंसाते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसी को बोल्ड कर दिया। चहल ने एक ओवर में दो विकेट झटकर दक्षिण अफ्रीका की संभलती पारी को फिर से बैकफुट पर ला दिया है। 

दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
दक्षिण अफ्रीका को वैन डर दसैं के रूप में तीसरा झटका लगा है। वैन डर दसैं 20 ओवर की पहली गेंद पर 22 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं। तीसरा विकेट युजवेंद चहल ने लिया है। अभी दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 78/3 है। 

ऐसा है गेंदबाजों का प्रदर्शन
अभी तक गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में 20 रन, बुमराह ने 5 ओवर में 13, हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 42 रन, कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 17 और चहल ने एक ओवर में 4 रन दिए हैं। वहीं बुमराह ने दो विकेट हासिल किए हैं। 

17 ओवर खत्म, दक्षिण अफ्रीका के बने 71 रन
17 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका ने 71 रन बना लिए हैं और दो विकेट गिर चुके हैं। 17वें ओवर में अफ्रीका ने 6 और 16वें ओवर में 9 रन बनाए थे।

धीरे-धीरे आगे बढ़ रही साझेदारी
दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट गिरने के बाद अब वैन डर दसैं और कप्तान फॉफ डूप्लेसी ने पारी को संभाल लिया है और दोनों खिलाड़ियों ने 47 रन की साझेदारी कर ली है।  

15 ओवर का खत्म, दक्षिण अफ्रीका- 56/2
15 ओवर का खेल खत्म हो गया है और दक्षिण अफ्रीका की रन रेट से खेल रही है। अभी तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 56/2 हो गया है। वहीं वैन डर दसैं और कप्तान फॉफ डूप्लेसी धीरे-धीरे अपनी साझेदारी आगे बढ़ा रहे हैं। 

जारी है भारत की शानदार गेंदबाजी
भारत की गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को रन बनाने से रोक रखा है और 13 ओवर तक खत्म होने तक स्कोर बोर्ड में दक्षिण अफ्रीका ने 43 रन बना लिए हैं। वहीं बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।  

12वें ओवर में मिले 3 रन
12वें ओवर भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाने में सफल रहे। अभी स्ट्राइक पर वैन डर दसैं और कप्तान फॉफ डूप्लेसी हैं, जिन्होंने 16 रन की साझेदारी कर ली है। यह ओवर कुलदीप यादव ने किया। 

11 ओवर का खेल खत्म
11वां ओवर का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट 37 रन बना लिए हैं और अभी दक्षिण अफ्रीका 3.36 की रन रेट से आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले 10वां बुमराह ने किया और 2 रन दिए। 

9वें ओवर में मिला सिर्फ एक रन
9वां ओवर भी काफी शानदार रहा। बुमराह के साथ भुवनेश्वर कुमार भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 9वें ओवर में भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक ही रन बना पाए। अभी वैन डर दसैं और कप्तान फॉफ डूप्लेसी स्ट्राइक पर हैं।  

आठवें ओवर का खेल खत्म
बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे है। आठवें ओवर में सिर्फ एक रन बने। इस ओवर के खत्म होने के बाद प्रोटियाज ने दो विकेट पर 31 रन बना लिए हैं। बुमराह ने अपने चार ओवर में अब तक 11 रन देकर दो विकेट लिए हैं। 

बुमराह ने डीकॉक को आउट किया
बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए डीकॉक को तीसरे स्लिप पर कैच करवा दिया। डीकॉक का कैच विराट ने लपका। उन्होंने दस रन बनाए। सात ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। 

डू प्लेसी का कैच छूटा
पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर डू प्लेसी का दूसरे स्लिम में रोहित ने कैच छोड़ दिया। भुवी ने इस ओवर में सात रन दिए और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 22 रन हो गया है। 

चार ओवर का खेल खत्म
चौथे ओवर का खेल खत्म हो चुका है। भारत के लिए ये सफल ओवर रहा और एक विकेट गिरा। बुमराह के इस ओवर में पांच रन बने। दक्षिण अफ्रीका ने चार ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं। 

हाशिम अमला आउट हुए
भारतीय टीम को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। बुमराह की ये गेंद 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी। अमला का कैच रोहित ने सेकेंड स्लिप पर लपका। भारत के लिए इस विश्व कप का पहला विकेट बुमराह के नाम रहा। अमला ने छह रन पर अपना विकेट गंवा दिया। 

तीसरे ओवर का खेल खत्म
भुवनेश्वर ने अपने इस ओवर में छह रन दिए। अमला ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। भुवी की ये गेंद अच्छी लेंथ पर ऑफ साइड की बाहर की तरफ थी। इस गेंद को अमला ने शानदार चौका लगाया। तीसरे ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दस रन बना लिए हैं। 

जसप्रीत बुमराह ने फेंका दूसरा ओवर
दूसरे ओवर में बुमराह ने भी सिर्फ दो रन दिए। बुमराह ने काफी सधी गेंदबाजी की। इस ओवर में डी कॉक रन आउट होते-होते बचे। प्रोटियाज ने दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए चार रन बना लिए हैं। 

पहले ओवर का खेल खत्म
भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी के पहले ओवर में दो रन दिए। अमला और डी कॉक एक-एक रन बनाकर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं। 

पहली पारी की शुरुआत
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी की शुरुआत हो चुकी है। प्रोटियाज की तरफ से पारी का आगाज करने हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक आए हैं। भारत की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार फेकेंगे। 

चौथे नंबर पर खेलेंगे लोकेश राहुल
चौथे नंबर पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है और लोकेश राहुल इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। मो. शमी को मौका नहीं दिया गया है। वहीं रवींद्र जडेजा भी अंतिम ग्यारह में नहीं हैं। हार्दिक पांड्या टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे तो केदार जाधव तीसरे स्पिनर की भूमिका में नजर आएंगे। 

भारत की प्लेइंग इलेवन- 
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह। 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फॉफ डूप्लेसी (कप्तान), वैन डर दसैं, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फेहलुकवायो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरैज शम्सी। 

हाशिम अमला की टीम में वापसी

इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला की टीम में वापसी हो गई है। वो पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। ये टीम एक और स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। अंतिम ग्यारह में तबरेज शम्सी को जगह दी गई है। एडम मार्करम को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। 

इस विश्व कप के मौजूदा हालात को देखकर तो यही लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने पहले दो मुकाबले हारकर दबाव में है जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है। इसके अलावा टीम के मुख्य गेंदबाज डेल स्टेन टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और लुंगी नगिदी चोट की वजह से फिलहाल टीम से बाहर हैं। यानी टीम की गेंदबाजी की आक्रमण फिलहाल तो कमजोर हो चुकी है। इसका फायदा साफ तौर पर टीम इंडिया को मिल सकता है। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम में अच्छे बल्लेबाजों की कमी नहीं है, लेकिन ये टीम अब तक के दो मैचों में बिखरी नजर आई है। डिकॉक ने अच्छे खेल का प्रदर्शन जरूर किया है, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों जैसे एडेन मार्करम, कप्तान फॉफ डूप्लेसी, डेविड मिलर, वैनडर दुसें या फिर जेपी डुमिनी से ज्यादा सहयोग नहीं मिल पाया है। टीम के अहम ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला के हेलमेट पर पहले मैच में गेंद लगी थी और वो चोटिल हो गए थे। इसके बाद वो दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाए थे। अब वो भारत के खिलाफ खेेलेंगे या नहीं इस पर फिलहाल तो सस्पेंस है। इस वक्त टीम में दो अहम गेंदबाज दिख रहे हैं जो काफी खतरनाक हैं। तेज गेंदबाज कगिसो रबादा और स्पिनर इमरान ताहिर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ इन दोनों की गेंदबाजी ही काफी नहीं होगी। वैसे टीम में क्रिस मौरिस, फेहलुकवायो जैसे गेंदबाज हैं जो अच्छा कर सकते हैं। 

साउथैंपटन के मौसम को देखते हुए टीम इंडिया के लिए सबसे अहम होगा अपने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों का चयन करना। विराट की टीम यहां पिछले कई दिनों से है जिसका फायदा टीम को जरूर मिलेगा पर सही टीम का चयन काफी महत्वपूर्ण होगा। भारतीय टीम संतुलित दिखती है बस कंडीशन के मुताबिक टीम का कांबिनेशन क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा। खासतौर पर नंबर चार के लिए टीम में किसे जगह मिलती है इस पर तो सबकी नजरें टिकी हैं। यहां कि कंडीशन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। वहीं हार्दिक पांड्या के तौर पर टीम में चौथे तेज गेंदबाज हैं तो केदार या जडेजा में से किसे मौका मिलता है ये भी देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। बहरहाल टीम चाहे जो भी हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस की यही चाहते हैं कि टीम इंडिया जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com