विराट कोहली बतौर कप्तान पहली बार वर्ल्ड कप में उतरेंगे……

साउथम्पटन में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जब आज बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए मैदान में उतरेंगी तो भारतीय टीम में बहुत कुछ बदला हुआ होगा और सभी की नजर क्रिकेट के महाकुंभ में पहली बार कप्तानी कर रहे विराट कोहली पर होगी क्योंकि कई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहे हैं.

1,563 दिन बाद वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जब फिर आमने-सामने होंगी तो बतौर कप्तान विराट कोहली की नजर पहले मैच में जीत हासिल करने की होगी. कोहली अगर यह मैच जीतते हैं तो वह वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान जीत से अपना आगाज करेंगे, साथ ही कप्तान के रूप में उनकी 50वीं जीत होगी.

कोहली से आगे प्लेसिस

कोहली अब तक 68 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को 49 मैचों में जीत दिलाई, जबकि 17 में हार मिली. एक मैच टाई रहा और एक मैच का परिणाम नहीं निकला. बतौर कप्तान उनकी सफलता का औसत 73.88 फीसदी है. दिलचस्प बात यह है कि वर्ल्ड कप में शिरकत कर रही 10 टीमों में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डु प्लेसिस ही बतौर कप्तान कोहली से आगे हैं. कप्तान फैफ डु प्लेसिस की हार-जीत का औसत 78.12 फीसदी है.

फैफ डु प्लेसिस ने अब तक 32 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 25 में टीम को जीत दिलाई है, जबकि महज 7 मैचों में हार मिली है. हालांकि उनकी कप्तानी में अफ्रीकी टीम की वर्ल्ड कप में शुरुआत बेहद खराब रही और उसे शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. और वह इस अंकतालिका में वह सबसे नीचे है.

कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली न सिर्फ कप्तानी में कामयाब रहे बल्कि बल्ले से भी उनका जलवा दिखता रहा है. 2015 के वर्ल्ड कप के बाद से वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने जमकर रन (4,306) बनाए हैं और वह इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. पिछले 4 सालों यानी 223 हफ्तों में उनके बल्ले से रिकॉर्ड 19 शतक भी निकले जो बेमिसाल है और कोई भी बल्लेबाज इस मामले में उनके करीब नहीं है.

अब बात करते हैं 2012 के बाद से भारतीय टीम के प्रदर्शन पर, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टूर्नामेंट्स में उसने दक्षिण अफ्रीका को लगातार मात दी है. पिछले 7 सालों में भारत ने अफ्रीकी टीम को 2012 और 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप, 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 के वर्ल्ड कप में धूल चटाई है. पिछले वर्ल्ड कप में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रनों से हराया था.

भारत का रिकॉर्ड खराब

हालांकि वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में अफ्रीकी टीम का दबदबा रहा है. 1992 से लेकर दोनों टीमों के बीच अब तक 4 बार भिड़ंत हुई है जिसमें टीम इंडिया महज 1 बार जीत हासिल कर सकी जबकि 3 में उसे हार मिली. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में अब तक 4 बार सेमीफाइनल खेला और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

अब देखना होगा कि 1,529 दिन बाद भारतीय टीम जब अपने तीसरे खिताब के लिए मैदान में चुनौती पेश करने जा रही है तो उसका आगाज कैसा रहता है. साथ ही कुछ समय से खामोश विराट कोहली का बल्ला इस पहले मैच में क्या जलवा दिखाता है, टीम के बाकी खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com