बारिश बनी बाधा, श्रीलंका 8 विकेट पर 182 रन

कार्डिफ : श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को खेला जा रहा आईसीसी विश्व कप के सातवां मुकाबला बारिश के कारण रूका हुआ है। जब यह खेल रोका गया, उस समय श्रीलंकाई टीम 182 रनों पर आठ विकेट खोकर संघर्ष कर रही है। लसिथ मलिंगा बिना खाता खोले और सुरंगा लकमल दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान दिमुथे करुणारत्ने और कुशल परेरा ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। 13.1 ओवर में टीम को कप्तान दिमुथे करुणारत्ने के रूप में पहला झटका लगा। मोहम्मद नबी ने नजीबुल्लाह के हाथों कैच आउट कराकर करूणारत्ने को चलता किया। वह 30 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद श्रीलंका टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते गए। 22वें ओवर में श्रीलंका को तीन झटके लगे। मोहम्मद नबी ने ओवर की दूसरी गेंद पर थिरिमानने (25) को बोल्ड किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर नबी ने कुसल मेंडिस (2) को रहमत शाह के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज (0) को नबी ने अपना शिकार बनाया। नबी ने एक ही ओवर में तीन शिकार किया। 22.6 ओवर में श्रीलंका को धनंजय डिसिल्वा के रूप में पांचवां झटका लगा। हामिद हसन ने उन्हें विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। इसके बाद 25.4 ओवर में थिसारा परेरा रनआउट हो गए। इसके बाद श्रीलंका को सातवां झटका इसुरु उदाना (10) के रूप में लगा। उदाना को दावत जादरान ने बोल्ड किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com