World Cup 2019 12वें विश्व कप का सातवां मैच कार्डिफ में श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और श्रीलंका की टीम को बल्लेबाजी करने को कहा। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। चौथा विकेट एंजेलो मैथ्यूज का गिरा।
नबी ने एक ओवर में लिए तीन विकेट
नबी ने पहली पारी के 22वें ओवर मे तीन विकेट लेकर श्रीलंका की कमर ही तोड़ दी। उन्होंने इस ओवर में थिरिमाने, कुशल परेरा व एंजेलो मैथ्यूज को पवेलियन भेजा। 22 ओवर के बाद श्रीलंका ने चार विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं।
लहिरू थिरिमाने आउट हुए
मो. नबी ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई और लहिरू थिरिमाने को 25 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
19वां ओवर समाप्त हुआ
अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में श्रीलंका की टीम ने एक विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। करुणारत्ने और थिरिमाने के बीच 46 रन की साझेदारी हो चुकी है।
17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर
श्रीलंका की टीम ने 17 ओवर का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। कुशल परेरा 60 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ थिरिमाने मौजूद हैं।
15 ओवर का खेल खत्म
15 ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम ने एक विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। अब अटैक पर राशिद खान को लाया गया है। कुशल परेरा 47 रन बनाकर नाबाद हैं।
दिमुथ करुणारत्ने आउट हुए
कप्तान करुणारत्ने को मो. नबी ने अपना शिकार बनाया और 30 रन पर नजीबुल्लाह के हाथों कैच करवा दिया। श्रीलंका ने 14 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं।
13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर
इस ओवर के बाद श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 92 रन बना लिए हैं। पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हो चुकी है।
11 ओवर का खेल खत्म
श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाज काफी सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए अपनी साझेदारी को मजबूत करते जा रहे हैं। अफगानिस्तान की तरफ से अब तक कुल पांच गेंदबाजों को आजमाया जा चुका है लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली है। हालांकि राशिद खान अब तक गेंदबाजी करने नहीं आए हैं। टीम का स्कोर 83 हो चुका है।
10 ओवर के बाद श्रीलंका
अफगानिस्तान के विरुद्ध दस ओवर के बाद श्रीलंका ने बिना किसी नुकसान के 79 रन बना लिए हैं। पहले विकेट के लिए करुणारत्न व परेरा के बीच 79 रन की साझेदारी हो चुकी है। मुजीब उर रहमान ने तीन ओवर में 19 रन दिए हैं।
आठ ओवर का खेल खत्म
पहली पारी में आठ ओवर का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम ने मजबूत साझेदारी कर ली है। इस टीम का स्कोर इस वक्त बिना किसी नुकसान के 71 रन हो चुका है।
छह ओवर का खेल समाप्त
मुजीब उर रहमान ने ये ओवर फेंका। इस ओवर में सात रन बने। श्रीलंका ने छह ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं।
पांच ओवर का खेल खत्म
पांचवें ओवर में दौलत जरदान ने 15 रन दिए। इस ओवर में श्रीलंका ने अपना स्कोर 50 के पार कर लिया। इस वक्त परेरा 24 जबकि करुणारत्ने 11 रन बनाकर नाबाद हैं। पांचवें ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 52 रन हो चुका है।
तीसरा ओवर समाप्त
इस ओवर में सिर्फ एक रन बना। तीसरा ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं।
दूसरे ओवर का खेल खत्म
दूसरे ओवर से 15 रन आए। श्रीलंका का स्कोर 20 पर पहुंच गया है। कुशल 12 जबकि करुणारत्ने छह रन बनाकर नाबाद हैं।
पहला ओवर समाप्त
पहले ओवर के बाद श्रीलंका ने बिना किसी नुकसान के पांच रन बना लिए हैं। पहले ओवर में दौलत जरदान ने पांच रन दिए।
3.02 PM: श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के साथ कुशल परेरा आए हैं। दौलत जरदान पहला ओवर फेंक रहे हैं।
3.01 PM: टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ पिछले नौ वनडे मैचों में श्रीलंका को सभी मैचों में हार मिली है।
2.41 PM: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।
2.38 PM: अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
मो. शहजाद, हजरतउल्लाह जाजई, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी, मो. नबी, गुलबदीन नायब (कप्तान), नजीबुल्लाह जरदान, राशिद खान, दौलत जरदान, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन।
2.36 PM: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। इस मैच के लिए श्रीलंका की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। जीवन मेंडिस की जगह टीम में नुवान प्रदीप को मौका दिया गया है।
2.33 PM: अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए अफगानिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
2.31 PM: इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा अच्छा है क्योंकि शुरुआत में यहां गेंदबाजों को मिलती है और कुछ देर के बाद बल्लेबाजों को मदद मिलती है।
2.30 PM: कुछ ही देर में टॉस किया जाएगा। आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम ने कार्डिफ में अब तक पांच मैच खेले हैं और सभी मैचों में उसे हार मिली है। अफगानिस्तान की टीम पहली बार इस मैदान पर कोई मैच खेलने उतरेगी।
इस विश्व कप में श्रीलंका अपने पहले मैच में कीवी टीम के सामने नतमस्तक हो गई थी और सिर्फ 136 रनों पर सिमट गई थी, वहीं अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद भी बल्लेबाजी में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई थी और 200 के पार जाने में सफल रही थी। इन दोनों की तुलना की जाए तो अफगानिस्तान की टीम इस समय बेहतर स्थिति में है, क्योंकि उसके अंदर जीतने के लिए वो जुनून और प्रतिद्वंद्विता है, जिसकी दरकार होती है। वहीं, श्रीलंका हताशा से भरी नजर आ रही है।
श्रीलंका को निश्चित तौर पर जीतने के लिए अपनी मानसिकता में बड़े बदलाव की जरूरत है। अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मुहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखती है। तेज गेंदबाजी में कप्तान गुलबदीन नायब, दौलत जादरान, हामिद हसन हैं, जो अच्छी लय में हैं। वहीं, श्रीलंका की गेंदबाजी भी कमजोर है। सबसे अनुभवी लसित मलिंगा उस फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं। तिसारा परेरा, नुवान प्रदीप भी प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं।
अफगानिस्तान बेशक पहला मैच हार गई है, लेकिन उसने जो प्रतिद्वंद्विता दिखाई थी उससे उसका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। बल्लेबाजी में पिछले मैच में नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह ने बल्ले से अच्छा किया था। नायब ने भी संघर्षपूर्ण पारी खेली थी। उसके लिए चिंता की बात सलामी बल्लेबाजी होगी, क्योंकि पहले मैच में मुहम्मद शहजाद और हजरतउल्लाह जाजई खाता भी नहीं खोल पाए थे।