ICC Cricket World Cup 2019 England vs Pakistan Match Live Score: मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का छठा लीग मैच खेला जा रहा है। नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पाकिस्तान की निगाहें एक बार फिर बड़ा स्कोर करने पर होंगी क्योंकि इससे पहले इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग मुकाबला देखा गया है।
5.07 PM: पाकिस्तान की टीम ने 29 ओवर में 170 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की तरफ से इस समय बाबर आजम और मोहम्मद हफीज क्रीज पर हैं।
5.03 PM: 28 ओवर में पाकिस्तान ने 165 रन बना लिए हैं। इसी ओवर में पाकिस्तान के बाबर आजम ने अपना अर्ध शतक पूरा किया है।
4.53 PM: पाकिस्तान ने 26 ओवर में 146 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम के कुल दो विकेट गिरे हैं।
4.43 PM: 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन है। फिलहाल, पाक की ओर से मोहम्मद हफीज और बाबर आजम क्रीज पर हैं।
4.35 PM: पाकिस्तान की पारी के 21 ओवर समाप्त हो गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन है।
4.31 PM: 21वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा जब इमाम उल हक 58 गेंदों में 44 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट हुए।
4.22 PM: पाकिस्तान ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। 18 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर 100 रन पर एक विकेट है।
4.12 PM: पाकिस्तान ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। फिलहाल, पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर मौजूद हैं।
4.04 PM: 15वें ओवर की पहली गेंद पर मोइन अली ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। मोइन अली ने फखर जमां को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों स्टंप आउट कराया। फखर जमां 40 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए।
4.01 PM: 14 ओवर के खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 82 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी भी फखर जमां और इमाम उल हक मौजूद हैं।
3.46 PM: पाकिस्तान की पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। पाक ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 69 रन बनाए हैं।
3.36 PM: पाकिस्तान ने 8 ओवर में 62 रन बना लिए हैं, जो कि पाक टीम के लिए दमदार शुरुआत कही जा सकती है।
3.28 PM: 7 ओवर में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 49 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।
3.20 PM: पाकिस्तान ने 5 ओवर में 31 रन बना लिए हैं। पांचवें ओवर में इमाम उल हक ने पारी का पहला छक्का भी जड़ा।
3.12 PM: पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 3 ओवर में 14 रन बना लिए हैं। क्रिस वोक्स ने अपने दूसरे ओवर में कोई रन नहीं दिया।
3.04 PM: पाकिस्तान की टीम ने पहले ओवर में 9 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक और फखर जमां सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर आए हैं।
2.39 PM: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।
2.37 PM: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, इयोन मोर्गन(कप्तान), जो रूट, जोस बटलर(विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद।
2.36 PM: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस मैच में एक बदलाव किया है। लियाम प्लंकेट की जगह टीम में मार्क वुड को जगह मिली है।
2.35 PM: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच में पाकिस्तान अपनी पिछली वनडे सीरीज में मिली हार का बदलना लेने उतरेगी। वहीं, इंग्लैंड पाकिस्तान पर और वर्ल्ड कप में अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। वर्ल्ड कप के आगाज मैच में इंग्लैंड को जहां साउथ अफ्रीका को 104 रन से हराया था। वहीं, पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान 105 रन ढेर हो गई थी। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने बड़े स्कोर बनाए और चेज करने की कोशिश भी की। लेकिन, पांच में से चार मुकाबले पाकिस्तान ने गंवाए थे और एक मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था।
ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान और इंग्लैंड का आमना-सामना होना है, जो कड़ा होने की उम्मीद है। पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में जीत की पटरी पर आना चाहेगी। वहीं, इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली वर्ल्ड कप की मेजबान और फेवरिट टीम इंग्लैंड कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज से लेकर मिडिल ऑर्डर और फिर निचला क्रम रन बनाने के लिए काफी मजबूत है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट और मार्क वुड जैसे गेंदबाज घातक साबित हो रहे हैं।
पाकिस्तान के पास अच्छी बल्लेबाजी क्रम तो है लेकिन एक बार वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान के पास मध्य क्रम में मजबूती नज़र नहीं आती। कप्तान सरफराज अमहद खुद भी लय में नज़र नहीं आ रहे। इसके अलावा गेंदबाजों को भी कुछ खास मदद नहीं मिल रही। ऐसे में पाकिस्तान एकजुट प्रदर्शन कर जीत ढूढ़ना चाहेगी। पाकिस्तान की टीम में इस मुकाबले के लिए बदलाव भी देखे जा सकते हैं।