Lok Sabha Elections Exit Poll 2019 के नतीजों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के नतीजों पर जन अधिकार पार्टी के सरंक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके अंहकार और अपरिपक्वता के कारण एग्जिट पोल के नतीजे बिहार में एनडीए को बढ़त दिखा रहे हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कई मंच को कांग्रेस और राजद ने एक साथ साझा नहीं किया। ये सबसे बड़ी वजह रही।
हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे पर पप्पू यादव ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे को मैं सही नहीं मानता हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में एग्जिट पोल के नतीजे बिलकुल उल्टे हुए थे। पप्पू यादव ने कहा कि सर्वे देश के मात्र कुछ लोगों के बीच किया जाता है, जो सही नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठन्धन के सभी दलों के बीच समन्वय नहीं होने के कारण नतीजे सही नहीं होंगे।इन नतीजों का आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर भी असर जरूर पड़ेगा।