नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों से रिकॉर्ड मतदान कर पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ने की अपील की है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, आम चुनाव का एक और चरण आज से शुरू हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि आज मतदान वाले क्षेत्रों के मतदाता बड़ी संख्या में वोट करके पिछले तीन चरणों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। खासकर युवा मतदाताओं से मतदान केंद्र पर जाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की विशेष अपील।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आपके एक वोट से सुरक्षित भारत, समृद्ध भारत की सोच को साकार करने वाला नेतृत्व मिलता है। हर गरीब को घर, हर घर में शौचालय, बिजली, गैस और पानी मिलता है। चौथे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि करोड़ों देशवासियों के जीवन से अंधकार मिटाकर एक आयुष्मान भारत बनाने के लिए मतदान अवश्य करें।