सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जुलाई में होने वाली UGC Net परीक्षा के लिए छात्रों को बड़ी राहत देते हुए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ऐसे छात्र जो इस परीक्षा का हिस्सा रहेंगे वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दे कि 8 जुलाई को बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में कुल 2 पेपर होंगे.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार परीक्षा के समय में भी कटौती की गई हैं. बता दे कि अब परीक्षा पेपर केवल 3 घंटे में खत्म करना होगा. इससे पहले 3 पेपर आयोजित किए जाते थे. जहां अब 2 पेपर ही आयोजित किए जाने हैं. दो पेपर में से एक पेपर सामान्य ज्ञान का होगा. जिसमे कुल 50 प्रश्न दिए रहेंगे. हर एक सवाल 2 अंक का होगा. इसे आपको 1 घंटे में हल करना होगा. जबकि दूसरे पेपर हेतु 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
इन बिंदुओं को फॉलो कर आप कर सकते है अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड…
– UGC NET परीक्षा के एडमिट कार्ड हेतु सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर जाना होगा.
– अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा. आप उस पर क्लिक करें.
– इस क्रम में आपको स्वयं से संबंधित आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा.
– ज़रुरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा.
– आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अतिरिक्त प्रिंटआउट भविष्य हेतु भी सुरक्षित रख लें.