लखनऊ : खुशी, सृष्टि, नाविका, दिव्यना ने एमिटी कप इंटर कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतते हुए अपना दबदबा कायम किया. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमतीनगर में आयोजित इस चैंपियनशिप में एसआर ग्लोबल स्कूल, डोमिनन्स स्कूल, शिव चंद्रा पब्लिक स्कूल, सिटी मांटेसरी स्कूल, जयपुरिया, सेन्ट एग्नस और लोरेटो डे स्कूल, ने प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप का उद्घाटन रचना मिश्रा (प्रधानाचार्य, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल) ने किया। वही समापन उषा यादव (प्रधानाचार्य डोमिनन्स स्कूल) ने किया। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह ने विजय खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव अमर प्रीत सिंह, आयोजन सचिव संतोष कुमार भी मौजूद थे
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-
अथर्व श्रीवास्तव (काता, 8-9 वर्ष),
खुशी सैनी (काता, 10-11 वर्ष),
सृष्टि सोनकर (कुमिते, 12-13 वर्ष, 34 किग्रा से अधिक),
स्वस्तिक (काता और कुमिते, 6-7 वर्ष, 30 किग्रा से अधिक),
अल्तमस (काता और कुमिते, 8-9 वर्ष, 30 किग्रा से अधिक),
अब्दुलाह मोईद (काता, 6-7 वर्ष),
जतिन भट्ट (कुमिते, 6-7 वर्ष, 35 किग्रा से अधिक),
अभिनव पाल (कुमिते, 8-9 वर्ष, 30 किग्रा),
नाविका सिंह (कुमिते, 6-7 वर्ष, 25 किग्रा),
स्वरित बाजपेई (काता और कुमिते, 6-7 वर्ष, 30 किग्रा),
दिव्यना (काता, 6-7 वर्ष),
अनय रूपेश झा (कुमिते, 6 वर्ष)