डीपीएस एल्डिको में शतरंज की दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
लखनऊ : दिल्ली पब्लिक स्कूल, एल्डिको के विद्यालय परिसर में चल रही शतरंज की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुक्रवार 19 अप्रैल को समापन हुआ। इसमें भारतीय जूनियर शतरंज टीम के कोच जी.बी.जोशी ने छात्रों को शतरंज के अनेकानेक दाँवपेंचों का प्रशिक्षण देकर उनके खेल को प्रभावशाली बनाने के नुस्खे सिखाए। छात्रों ने भी अपने भरपूर उत्साह का प्रदर्शन करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया। शतरंज के खेल में हमारे दिल्ली पब्लिक स्कूल,एल्डिको के छात्रों ने पूर्व से ही उच्च कीर्तिमान स्थापित किए हुए हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल,एल्डिको के सात छात्र अन्तराष्ट्रीय रेटिंग में आते है।
शतरंज की अन्तराष्ट्रीय रेटिंग में दिल्ली पब्लिक स्कूल,एल्डिको का द्वितीय स्थान है। गजियाबाद के प्रेसीडियम स्कूल के दस छात्र अन्तराष्ट्रीय रेटिंग में आते हैं। छात्रो, कोच रवि शंकर एवं माननीय जूनियर भारतीय टीम के कोच जी.बी.जोशी जी के सहयोग से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। छात्रों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ॰ दीप्ति द्विवेदी जी ने कोच जी.बी.जोशी जी को अपने अमूल्य समय विद्यालय को देने के लिए आभार व्यक्त किया।