गुरचरन कौर साहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंश यादव (106 रन) के आतिशी शतक और रामेश्वर यादव (74) की अर्धशतकीय पारी से ध्रुव अकादमी ने गुरचरन कौर साहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यार्कर क्लब को 115 रन से मात दी। एनआर स्टेडियम पर ध्रुव अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंश यादव (106 रन, 83 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) के शतक और रामेश्वर यादव (74 रन, 95 गेंद, छह चौके) के अर्धशतक से निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 258 रन बनाए। टीम से दीपक ने 24 और अभिषेक कौशल ने 14 रन जोड़े। यार्कर क्लब से अतुल सिंह ने तीन और ओम कश्यप ने दो विकेट चटकाए। अभिषेक और भूपेंद्र को एक-एक विकेट मिला। जवाब में यार्कर क्लब की पूरी टीम 35 ओवर में 143 रन ही बना सकी। अभिषेक (73), अमन (27) और अतुल सिंह (13) ही टिक कर खेल सके। ध्रुव अकादमी से अंशीत ने तीन जबकि शिवम और मिलन ने दो-दो विकेट चटकाए।
अखिल इंफ्रा को विकासदीप और अंशुल ने दिलाई जीत
टूर्नामेंट के एलडीए स्टेडियम पर खेले गए मैच में अखिल इंफ्रा ने मैन ऑफ द मैच विकासदीप यादव (नाबाद 64) और अंशुल कपूर (49) की पारियों से साउंड इमेजेस को तीन विकेट से मात दी। साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुमान (70) और अली मुर्तजा (41) की पारियों से 39.5 ओवर में 188 रन बनाए। अखिल इंफ्रा से चंद्रेश ने तीन विकेट चटकाए। नवनीत और संदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। जवाब में अखिल इंफ्रा ने विकासदीप यादव (नाबाद 64 रन, 82 गेंद, 3 चौके), अंशुल कपूर (49 रन, 40 गेंद, 2 चौके, तीन छक्के) और चंद्रेश कुमार (33 रन, 39 गेंद, 7 चौके) की पारियों से 35.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया। साउंड इमेजेस से अंशुमान ने तीन और मुनींद्र मौर्या ने दो विकेट झटके।