दिल्ली महिला आयोग ने देह व्यापार रैकेट का किया भंडाफोड़, चार नाबालिग बच्च्यिों को छुड़ाया

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने मंगलवार देर शाम पहाड़गंज थाना पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए पहाड़गंज के एक होटल में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लड़कियों को मुक्त करवाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर उक्त मामले में एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल और सदस्य किरण नेगी को एक एनजीओ ‘मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन’ से सूचना मिली कि मध्य दिल्ली स्थित पहाड़गंज में एक एजेंट देह व्यापार के लिए लड़कियों की आपूर्ति कर रहा है। दिल्ली महिला आयोग की एक टीम दिल्ली पुलिस के साथ बताये गए होटल पर पहुंची और उसके कमरों में घुस गयी। उन कमरों से चार नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया, जहां पर वे ग्राहकों के साथ थीं। रेस्क्यू की गयी लड़कियों को शेल्टर होम भेज दिया गया है।

रेस्क्यू की गयी लड़कियों में से दो लड़कियां नेपाल, एक असम और एक बिहार से है। डीसीडब्ल्यू द्वारा काउन्सलिंग के दौरान उन्होंने बताया कि वह बहुत गरीब परिवारों से हैं और उनके परिवार में कमाने वाला कोई और नहीं है। लड़कियों ने बताया कि वे दिल्ली में हुई अपनी कमाई का उपयोग गांव में अपने परिवार के पालन पोषण के लिए करती हैं। उनको एक ग्राहक से 500 रुपये मिलते हैं। उनमें से आधे एजेंट ले लेता है। एजेंट मसाज करने, क्लब में डांस करने और देह व्यापार के लिए ग्राहकों की व्यवस्था करता था। डीसीडब्ल्यू ने बाल कल्याण समिति से उनके लिए अच्छे पुनर्वास करने का अनुरोध किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com