इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग में इस बार छह टीमें लेंगी हिस्सा
लखनऊ : गांवों के युवाओं को जीवन की सकारात्मक दिशा देने की कवायद तथा इन युवाओं में छिपी क्रिकेट की प्रतिभा को एक नया मुकाम देने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) का आयोजन इस बार एक नए अंदाज के साथ लखनऊ में होगा। लखनऊ में इस लीग का उद्घाटन 12 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया ने बताया कि कि प्रतियोगिता में प्रदेश की टीमें ग्रामीण पृष्ठभूमि की चुनिंदा छह टीमें हिस्सा लेंगी जिनके बीच इस बार आईजीसीएल के मुकाबले होेंगे। उन्होंने बताया कि टीमों में सूदूर गांवों के खिलाडिय़ों का चयन किया गया है तथा शहरों में मैच होने से गांव के खिलाडिय़ों को शहर में अपना खेल कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। इस ट्रायल का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में किया गया था।
उन्होेंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी ग्रामीण इलाकों से जुड़े क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के सितारे मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 2009 से शुरू हुई इस लीग में ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका दिया जाता है और इस बार भी ग्रामीण युवा क्रिकेटर चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। उन्होंने बताया कि लीग का औपचारिक उद्घाटन 12 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे होगा। उन्होंने बताया कि आईपीएल की धमक के बीच शुरू होने वाली इस लीग में लोगों को ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं के खेल के रोमांच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
प्रतिभागी टीमें
1. भोजपुरी टाइगर्स
2. अवध के शेर,
3. फाइटर आल्हा ऊदल,
4. रूहेलखंडी टाइगर,
5. गंगा के लड़इया
6. बृज के छोरे.