आरईपीएल ने इंडियन इलेवन को 44 रन से हराया

गुरचरण कौर साहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ : मैन ऑफ द मैच विपिन चंद्रा (72 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने द्वितीय गुरचरण कौर साहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडियन इलेवन को 44 रन से मात दी। एनआर स्टेडियम पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपिन चंद्रा (72 रन, 65 गेंद, 9 चौके, एक छक्का), प्रियांशु श्रीवास्तव (63 रन, 54 गेंद, 10 चौके) और विजय यादव (31) की पारियों से 37.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। इंडियन इलेवन से मसूूदुल हसन और शोएब कमाल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन इलेवन निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सका। विराट जायसवाल (67 रन, 67 गेंद, 10 चौके) और निखिल राव (51 रन, 56 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरईपीएल क्रूसेडर्स से विपिन चंद्रा ने 24 रन देकर चार जबकि कृतज्ञ सिंह ने दो विकेट चटकाए।

मुनींद्र मौर्य के कमाल से साउंड इमेजेस को मिली जीत

टूर्नामेंट के एलडीए स्टेडियम में खेले गए मैच में साउंड इमेजेस ने मैन ऑफ द मैच मुनींद्र मौर्या (22 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से एलडीए कोचिंग को 127 रन के भारी अंतर से हराया। साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक यादव (52 रन, 48 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) और नीलेंद्र पी.सिंह (45 रन, 67 गेंद, 5 चौके) की पारियों से निर्धारित 37 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। अंशुमान पाण्डेय ने 26 और मुनिंद्र मौर्या ने भी नाबाद 22 रन बनाए। एलडीए कोचिंग से मनीष शर्मा ने तीन जबकि विवेक गुप्ता और उत्कर्ष अवस्थी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर 21.4 ओवर में 79 रन ही बना सका। शिवम पाण्डेय (16) ने सर्वाधिक और राहुल रावत ने 11 रन बनाए। साउंड इमेजेस से मुनींद्र मौर्या ने तीन जबकि अंशुमान पाण्डेय ने दो विकेट चटकाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com