नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने रविवार को वरिष्ठ राष्ट्रीय पुरूष शिविर के लिए 60 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। यह शिविर 8 अप्रैल से भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु में शुरू होगा। शिविर में शामिल खिलाड़ियों को वरिष्ठ और जूनियर पुरुष टूर्नामेंटों के साथ-साथ हाल ही में उनके हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। शिविर में 2016 जूनियर विश्व कप विजेता टीम के कप्तान हरजीत सिंह को बुलाया गया है, जिन्होंने लगभग एक साल बाद वापसी की है। इनके अलावा जूनियर भारतीय टीम से संता सिंह, विक्रमजीत सिंह, दिप्सान टिर्की, मनप्रीत (जूनियर) और अरमान कुरैशी को भी 60 खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। शिविर में चुने गए खिलाड़ियों को लेकर हॉकी इंडिया के उच्च प्रदर्शन निदेशक डेविड जॉन ने कहा कि खिलाड़ियों की इस सूची को वरिष्ठ और जूनियर पुरुष टूर्नामेंटों के साथ-साथ हाल ही में उनके हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। टीम में किसी के स्थान की गारंटी नहीं है और यह समूह कुछ नए युवा प्रतिभाओं के साथ प्रतिस्पर्धा में है, जिनसे हमारे मौजूदा पूल में गहराई से जुड़ने की उम्मीद है।
शिविर में शामिल 60 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक,जुगराज सिंह,पारस मल्होत्रा,जगदीप दयाल,संजय बी,शिवरत्न शाही,सूरज करकेरा।
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, बिरेन्दर लाकरा, कोथाजीत सिंह खदंगबम, अमित रोहिदास, जर्मनप्रीत सिंह, रुपिंदरपाल सिंह,विक्रमजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, दिप्सान टिर्की, करियप्पा केटी कुंडयोलंदा,रोशन केइशम, गगनप्रीत सिंह,सुरेन्दर कुमार।
मिडफील्डर्स : मनप्रीत सिंह, धरमिंदर सिंह, नीलकंठ शर्मा, चिंग्लेनसाना सिंह कंगुजम, सैय्यद नयाज रहीम,प्रदीप सिंह,केपी सोमैय्याह,जसकरन सिंह, अमोन मिराश टिर्की, आशीष कुमार टोपनो, नीलम संजीप एक्स, राजकुमार पाल, मनिंदरजीत सिंह, मनप्रीत,यशदीप सिवाच,संता सिंह,सुमित, हार्दिक सिंह,हरजीत सिंह पूवन्ना आईए,विवेक सागर प्रसाद।
फॉरवर्ड्स : आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, ललित कुमार उपाध्याय,सिमरनजीत सिंह,गुरजंत सिंह,मनदीप सिंह,सुमित कुमार, शमशेर सिंह,अरमान कुरैशी,अभारन सुदेव बेलिमग्गा, मोहम्मद राहिल मौसिन,हरसाहिब सिंह, दिलप्रीत सिंह,गुरसाहिबजीत सिंह,शिलानंद लाकरा और आतिफ अतिक।