चेन्नई और पंजाब के बीच शनिवार को इंडियन टी-20 लीग के मैच में मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी की शैलियों का होगा। विपरीत हालातों में भी ‘कैप्टन कूल ’ धोनी शांत रहते हैं जबकि अश्विन काफी आक्रामक हैं और परंपरा से परे फैसले लेने में नहीं हिचकिचाते।
दोनों टीमों तीन मैच जीत चुकी हैं और इरादे एक दूसरे पर दबदबा बनाने के होंगे। चेन्नई को पिछले मैच में मुंबई ने हराया जो चार मैचों में उसकी पहली हार थी। अब धोनी के धुरंधर अपनी ‘मांद’ में जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होंगे।
कब खेला जाएगा चेन्नई-पंजाब के बीच मुकाबला?
चेन्नई-पंजाब के बीच मुकाबला आज यानी 6 अप्रैल (शनिवार) को खेला जाएगा।
कितने बजे होगा मैच?
भारतीय समयनुसान यह मुकाबला शाम 4 बजे खेला जाएगा।
कहां होगा मैच चेन्नई-पंजाब के बीच मैच?
चेन्नई-पंजाब के बीच मैच चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
चेन्नई-पंजाब के बीच मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।
कहां देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
चेन्नई-पंजाब के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।