थाना प्रभारी निरीक्षक दलबीर के मुताबिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एटीएम प्रबंधन कंपनी से सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर एटीएम स्थित है, वहां आसपास सुनसान इलाका है। एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात नहीं है। इसी का फायदा उठाते हुए गुरुवार सुबह तीन बजे के करीब अज्ञात बदमाश गैस कटर लेकर एटीएम बूथ पहुंचे।
गैस कटर की सहायता से उन्होंने एटीएम को काटकर उसमें रखे 16 लाख 77 हजार 200 रुपये निकाल लिए। जिसके बाद एटीएम में फिंगर प्रिंट समेत सबूत मिटाने के लिए आग लगाकर फरार हो गए। देखते ही देखते एटीएम में आग बढ़ गई, स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचित किए जाने पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाशों के वारदात अंजाम देने की बात सामने आ रही है हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच करने की ही बात कह रही है। दूसरी ओर, एटीएम में सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं होने जैसी लापरवाही को लेकर भी पुलिस एटीएम प्रबंधन कंपनी से पूछताछ करेगी। पुलिस इसमें किसी प्रोफेशनल गिरोह के होने की आशंका जता रही है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।