बड़ी वारदात: एक्सिस बैंक के एटीएम से बदमाशों ने उड़ाये 16.77 लाख के कैश, फिर लगाई आग

मेदांता अस्पताल के पास झाड़सा गांव स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गुरुवार कल सुबह अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कैश बॉक्स से 16.77 लाख की लूटने के बाद सबूत मिटाने के लिए एटीएम में आग भी लगा दी। आगजनी में एटीएम पूरी तरह जल गया। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक दलबीर के मुताबिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एटीएम प्रबंधन कंपनी से सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर एटीएम स्थित है, वहां आसपास सुनसान इलाका है। एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात नहीं है। इसी का फायदा उठाते हुए गुरुवार सुबह तीन बजे के करीब अज्ञात बदमाश गैस कटर लेकर एटीएम बूथ पहुंचे। 

गैस कटर की सहायता से उन्होंने एटीएम को काटकर उसमें रखे 16 लाख 77 हजार 200 रुपये निकाल लिए। जिसके बाद एटीएम में फिंगर प्रिंट समेत सबूत मिटाने के लिए आग लगाकर फरार हो गए। देखते ही देखते एटीएम में आग बढ़ गई, स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचित किए जाने पर सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 
     
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाशों के वारदात अंजाम देने की बात सामने आ रही है हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच करने की ही बात कह रही है। दूसरी ओर, एटीएम में सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं होने जैसी लापरवाही को लेकर भी पुलिस एटीएम प्रबंधन कंपनी से पूछताछ करेगी। पुलिस इसमें किसी प्रोफेशनल गिरोह के होने की आशंका जता रही है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com