सुषमा ने जताया आभार, कहा- भारत-यूएई संबंधों का नया युग
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है। इससे आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को जोरदार झटका लगा है। यूएई के इस फैसले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं पूरे भारत के लोगों की ओर से यूएई के राष्ट्रपति और क्राउन प्रिंस का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने हमें इस महान सम्मान से नवाजा। ये भारत-यूएई संबंधों को एक नए युग में ले जाने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की पहचान है। मैं ही नहीं पूरा देश अपने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने से खुश है। ये पीएम मोदी के इस्लामिक दुनिया से संबंधों को बेहतर करने का एक उदाहरण है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद मेडल से सम्मानित किया गया जाएगा। ये घोषणा यूएई के क्राउन प्रिंस एवं सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद ने की। पीएम मोदी को ये सम्मान भारत-यूएई संबंधों को बेहतर करने के उनके प्रयासों के चलते दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ये यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की घोषणा करते हुए शेख मोहम्मद बिन जायद ने कहा कि यूएई के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री और हमारे अभिन्न मित्र को जायद मेडल से सम्मानित करेंगे। ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके भारत-यूएई संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए दिया जा रहा है। वैसे भारत-यूएई के संबंधों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है, ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोल अहम हो गया है।