नई दिल्ली : चुनाव आयोग की पूर्ण बैठक शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी बायोपिक पर अंतिम निर्णय लेगी। वहीं नमो टीवी के संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय शुक्रवार को आयोग को अपना जवाब देगा। दिल्ली में प्रेसवार्ता में उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री की बायोपिक के बारे में शिकायत मिलने के बाद हमने फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेजा और उनकी ओर से दिया गया जवाब भी मिल चुका है। इस संबंध में भाजपा महासचिव को भी नोटिस भेजा गया था। कल चुनाव आयोग इस संबंध में बैठक कर अंतिम निर्णय लेगा। इसी बीच बायोपिक के निर्माता संदीप सिंह ने आज ट्वीट कर कहा है कि उनकी फिल्म कल यानी पांच अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि फिल्म के बारे में आगे जानकारी दी जाएगी। माना जा रहा है कि अब फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।
दूसरी ओर नमो टीवी के संदर्भ में उप चुनाव आयुक्त चन्द्रभूषण कुमार ने बताया कि आयोग ने नमो टीवी के मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को नोटिस देकर जानकारी मांगी थी। अब मंत्रालय ने इस संबंध में जवाब के लिए पांच अप्रैल तक का समय मांगा है। मंत्रालय का कहना है कि वह डीटीएच सेवा प्रदाताओं से इस बारे में जानाकारी लेकर आगे जवाब देगा। वहीं आयोग ने मंत्रालय को स्पष्ट किया है कि जवाब के लिए आगे समय नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक और उनके भाषणों को प्रसारित करने वाले नमो टीवी को लेकर अपनी आपत्ती जताई थी।