सीमा पार दिखे चार पाकिस्तानी F-16 विमान, भारत ने सुखोई और मिराज से खदेड़ा

नई दिल्ली : पाकिस्तान अपनी दोगली हरकत से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय वायु सेना ने सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान ने तड़के तीन बजे पंजाब सीमा पर टोह लेने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा भेजा था। बेड़े में चार लड़ाकू विमान थे। लेकिन सतर्क वायु सेना की टीम ने सुखोई और मिराज की मदद से पाकिस्तान के एफ-16 को खदेड़ दिया। पाकिस्तानी एफ-16 विमान पंजाब में खेमकरण सीमा के करीब आ गए थे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी लड़ाकू जेट्स सर्विलांस ड्रोन्स के साथ उड़ान भर रहे थे। दुश्मन विमानों का मकसद संवेदनशील इलाकों में भारतीय सेना की तैनाती का पता लगाना था। वायु सेना इस पूरे मामले की जांच कर रही है। दरअसल बालाकोट में भारत के एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह जब-तब उकसाने की कार्रवाई कर रहा है।

पाक गोलाबारी में इंस्पेक्टर शहीद, बच्ची की मौत

पाकिस्तान की ओर से सोमवार को संघर्षविराम का उल्लंघन सुबह करीब पौने आठ बजे पुंछ सेक्टर में शुरू हुआ। इसके बाद पाक सेना ने शाहपुर, किरनी, मेंढर, बांदी चेचिया, मंधार, कृष्णा घाटी, मनकोट, बालाकोट व मेंढर सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी और पूरे दिन जारी रखी। इस गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर एलिस्क लाल मीनल शहीद हो गए। जबकि बांडी चेचियान गांव में मुहम्मद शफीक की पांच वर्षीय बेटी सोफिया की मौत हो गई। गोलाबारी में 18 लोग घायल हो गए। भारत की ओर से जोरदार जवाब दिया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com