किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि शुक्रवार दिन में आप सांसद संजय सिंह मिलीं और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आम आदमी पार्टी ने मां भवानी नाथ बाल्मीकि को प्रयागराज से अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी की पीएसी की बैठक के बाद इसकी घोषणा खुद सांसद संजय सिंह ने की।
मां भवानी का जीवन परिचयः
मां भवानी किन्नर समाज में 13 साल की उम्र में शामिल हुई थीं।
10 जुलाई 2004 को वह कांग्रेस की सदस्य बनीं।
2010 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और 2011 में हज यात्रा की।
उन्होंने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ 2014 में ट्रांसजेंडर बिल का समर्थन किया।
मां भवानी ने सनातन धर्म अपनाते हुए 7 अप्रैल 2016 को किन्नर अखाड़े में शामिल हुईं।
1 मार्च 2018 को मां भवानी ने इमरजेंसी काऊ प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने के लिए गौपुत्र सेना संरक्षक मुहिम में भाग लिया।