नई दिल्ली : कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता को अश्लील मैसेज व आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने वाले 38 वर्षीय एक व्यक्ति को तुगलक रोड़ थाना पुलिस ने यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक मैसेज करता था। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपित कॉस्मेटिक आयटम के कारोबार से जुड़ा है। वह आधिकारिक तौर पर किसी भी राजनीतिक दल से तो जुड़ा नहीं है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान राजेश श्रीवास्तव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे लखनऊ स्थित घर से गिरफ्तार किया। आरोपित को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर इस संबंध में 509 की धारा (किसी महिला का अपमान करना ), 506 (धमकी देना) और भारतीय दंड संहिता की धारा 67 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने) के आरोप के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पीड़िता के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आरोपित ने “अश्लील और धमकी भरे” संदेश पोस्ट किए थे। इसकी जानकारी पीड़ित नेता ने नई दिल्ली जिले के डीसीपी और दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारी को टैग कर दी थी। साथ ही इस संबंध में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो अलग-अलग सेल फोन नंबरों से संदेश मिल रहे थे। संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए और शिकायतकर्ता द्वारा उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर दो सेल फोन नंबर पोस्ट करने के तुरंत बाद आरोपित ने उसने सिम कार्ड को तोड़ दिया, ताकि पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई ना कर सके।