नई दिल्ली : एंटी सैटेलाइट मिसाइल ए-सैट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का मामला चुनाव आयोग पहुंच गया है। आयोग ने प्रधानमंत्री द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की विपक्षी दलों की शिकायतों की जांच एक समिति के सुपुर्द कर दिया है। अधिकारियों से कहा गया है कि वह मामले पर त्वरित विश्लेषण आयोग को सौंपें। आयोग ने इस संबंध में एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक, विभिन्न राजनीतिक पक्षों की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान यह घोषणा करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। अधिकारियों की समिति इसकी जांच करेगी कि क्या प्रधानमंत्री के भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हासिल की गई उपलब्धि की चुनावों के समय घोषणा करना आदर्श आचार संहिता के तहत सही था या गलत।