16वीं सीनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 27 मार्च से

लखनऊ : पिछले संस्करण की विजेता दिल्ली, उपविजेता छत्तीसगढ़ सहित 24 प्रदेशों की टीमें नवाबों के शहर लखनऊ में आगामी 27 मार्च से होने वाली 16वीं सीनियर नेशनल (महिला एवं पुरुष) साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गो में पदकों पर दांव लगाने उतरेंगे। एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर होंगे। इस बारे में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव दीपक चावला ने बताया कि चैंपियनशिप में ख़ास बात यह होगी कि यहां एशियन गेम्स एवं जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय साफ्ट टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे।

पदकों पर दांव लगाने उतरेंगी मेजबान यूपी सहित 24 राज्यों की टीमें

आगामी 27 से 31 मार्च तक होने वाली इस चैंपियनशिप में मेजबान यूपी सहित आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पांडिचेरी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, त्रिपुरा, मणिपुर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार और गुजरात की टीमों से लगभग 500 खि़लाड़ी व अधिकारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया किएमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन आफ इण्डिया ने इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी उत्तर प्रदेश को दी है जिस आयोजन में खेल विभाग द्वारा हर स्तर पर सहयोग प्राप्त हो रहा है। संघ के वरिष्ट उपाध्यक्ष राकेश कपूर ने बताया कि जालंधर में हुई पिछली चैंपियनशिप में दिल्ली ओवरआल विजेता, छत्तीसगढ़ ओवरआल उपविजेता और तीसरे स्थान पर यूपी की टीम रहीं थी।

उन्होंने बताया कि यूपी ने पिछली चैंपियनशिप में महिला टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण, महिला डबल्स में स्वर्ण और कांस्य तथा पुरूष व्यक्तिगत डबल्स में कांस्य पदक जीता था। अब उम्मीद है कि यूपी की टीम घरेलू कोर्ट होने के चलते और बेहतर प्रदर्शन करेगी। चैंपियनशिप में पुरूष व महिला टीम इवेंट, पुरूष व महिला व्यक्तिगत एकल व युगल वर्ग के मुकाबले होंगे। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 27 मार्च को मुख्य अतिथि एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (आईएएस) एवं विशिष्ट अतिथि डा मोनिका कोहली शाम चार बजे करेंगे। चैंपियनशिप के 31 मार्च को शाम पांच बजे होने वाले समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक विवेक झा और आरटीओ गाजियाबाद अजय त्रिपाठी होंगे। आज प्रेस वार्ता में यूपी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशांत शर्मा, स्वर्णेश चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष कमल थरियानी, महिला टीम कोच योगिता कुमारी और फतेहपुर के सचिव रविकान्त मिश्रा भी मौजूद थे।

विभिन्न टीमों से खेलते दिखेंगे एशियन गेम्स में हिस्सा ले चुके खिलाड़ी

चैंपियनशिप में एशियन गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करने वाले खिलाड़ी निम्न राज्यों की टीमों से खेलते दिखेंगेः-
शिव गुलाटी (दिल्ली), आद्या तिवारी (मध्य प्रदेश), जय मीना (मध्य प्रदेश), रोहित कुमार (चंडीगढ़), अनिकेत (गुजरात), कमलेश शुक्ला (उत्तर प्रदेश), नमिता सेठ (उत्तर प्रदेश)।
यूपी टीम घोषित
चैंपियनशिप के लिए चयनित यूपी टीम की घोषणा आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कैंप की समाप्ति के बाद हुई. चयनित टीम इस प्रकार है-
पुरूषः कमलेश शुक्ला, देवाशीष, सनीष मणि मिश्रा, श्रेयांश, देवाशु, अमन, गौतम, विवेक (लखनऊ), आदर्श, अतुलश्री पटेल, नवनीत, आमिर खान, संस्कार केसरवानी, अक्षत, (प्रयागराज), कोचः प्रशांत शर्मा (लखनऊ)।
महिलाः सामिया, आयुषी, मरियम, तनीशा, श्रेया, रीत, प्रज्ञा, अदिति, नैना, सिमरन (लखनऊ), मुस्कान, समीक्षा, रिया, नमिता सेठ (प्रयागराज), कोचः योगिता कुमारी (प्रयागराज)।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com