नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को क्रोएशिया, बोलीविया और चिली की 11 दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। साल 2019 में राष्ट्रपति की यह पहली राजकीय यात्रा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविंद क्रोएशिया और बोलीविया की यात्रा करने वाले भारत के पहले और चिली का दौरा करने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने बताया कि सैंटियागो (चिली) दिल्ली से लगभग 17 हजार किमी दूर है। यह यात्रा 25 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगी। कुल मिलाकर राष्ट्रपति 50 घंटे 40 मिनट का हवाई सफर करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति मेजबान देशों के नेतृत्व के साथ व्यापार, निवेश और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे। वह अपने व्यस्त व्यावसायिक कार्यक्रमों के अलावा विश्वविद्यालयों को संबोधित करने के साथ ही वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।