शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स में 300 से अधिक अंकों का उछाल-निफ्टी 11500 के पार

 सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। सुबह के साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 309 अंकों की तेजी के साथ 38,333 पर और निफ्टी 85 अंकों की तेजी के साथ 11,512 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 39 हरे और 11 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.42 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.50 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सुबह से 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 228 अंकों की मजबूती के साथ 38,252 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 52 अंकों के उछाल के साथ 11,478 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 42 हरे, 7 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहा था। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.41 फीसद और स्मॉलकैप 0.46 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 269 अंकों की तेजी के साथ 38,024 पर और निफ्टी 83 अंकों की तेजी के साथ 11,426 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सुबह के 9 बजकर 25 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.10 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.07 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.47 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.03 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.10 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.83 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 0.99 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: सोमवार को सभी एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। सुबह के 9 बजे जापान का निक्केई 0.60 फीसद की तेजी के साथ 21579 पर, चीन का शांघाई 1.07 फीसद की तेजी के साथ 3054 पर, हैंगसेंग 0.84 फीसद की तेजी के साथ 29255 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.09 फीसद की तेजी के साथ 2178 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.54 फीसद की तेजी के साथ 25848 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.50 फीसद की तेजी के साथ 2822 पर और नैस्डैक 0.76 फीसद की तेजी के साथ 7688 पर बंद हुआ था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com