इंडियन वेल्स : विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। नडाल ने गुरुवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक को हराया। नडाल ने एक घंटे और 27 मिनट तक चले मुकाबले में क्राजिनोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना रूस के कारेन खचानोव के खिलाफ होगा। खचानोव ने अमेरिका के जॉन इश्नर को 6-4, 7-6 से पराजित करते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई थी। इससे पहले, महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की ही गार्बिन मुगुरुजा को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। कनाडा की 18 वर्षीय खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू ने 53 मिनट तक चले मैच में स्पेनिश खिलाड़ी को 6-0, 6-1 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में एंड्रेस्कू का सामना यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना और चेक गणराज्य की मार्केता वांड्राउसोवा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।