वेलिंगटन : तेज गेंदबाज नेल वेगनर (45 रन देकर 5 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (52 रन देकर 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 12 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट एक पारी और 52 रन से जीता था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। बांग्लादेश ने तमीम इकबाल के (74) के बेहतरीन अर्धशतक और लिटन दास (33), शादमन इस्लाम (27) और सौम्य सरकार (20) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 211 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से नेल वेगनर ने चार, ट्रेंट बोल्ट ने तीन और टीम साउथी, ग्रेंडहोम व हेनरी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के बेहतरीन दोहरे शतक (200), हेनरी निकोलस (107) के शतक और कप्तान केन विलियमसन के (74) के अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 432 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में बाग्लादेशी टीम 209 रनों पर सिमट गई। इसमें बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह ने 67, मोहम्मद मिथुन ने 47,इस्लाम ने 29 और सौम्य सरकार ने 28 रन बनाए।