महिला क्रिकेट : आखिरी गेंद पर हारी भारतीय टीम

आखिरी टी-20 में इंग्लैंड ने 1 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती

गुवाहाटी : इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को एक रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने पहला टी-20 41 रन और दूसरा टी-20 पांच विकेट से जीता था। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी।

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 10 रनों के कुल स्कोर पर हरलीन देओल (01) को श्रबसोले ने विनफिल्ड के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमाह रोड्रिगेज ने दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। 59 रनों के कुल स्कोर पर रोड्रिगेज (11) को स्मिथ ने पगबाधा आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद भारतीय टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 58 और मिताली राज ने नाबाद 30 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से क्रेट क्रॉस ने दो,श्रबसोले,स्मिथ और मॉर्श ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम को डेनली व्याट (24) और टैमी ब्युमोंट (26) ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 51 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। हालांकि मेहमान टीम इस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 119 रन ही बना पाई। एमी जोन्स ने 26, सोफिया डंक्ले ने नाबाद 14 और कप्तान हीथर नाइट ने 11 रन बनाए। भारत की ओर से अनुजा पाटिल और हर्लीन देओल के दो-दो विकेटों के अलावा एकता बिष्ट और पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com