दिल्ली में सीएम केजरीवाल का राजनिवास पर धरना जारी है. इस बीच कल मंत्री सत्येंद्र जैन का बीपी कम होने और शुगर का स्तर बढ़ने की खबर पर मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल और मां, सिसोदिया और जैन के परिवार के साथ राजनिवास की तरफ जा रही थीं, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया गया. इसे सुनीता ने ट्वीट कर बताते हुए राज्यपाल से दखल देने की मांग की .
बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया का गुरुवार को भी आमरण अनशन जारी रहा. मंत्री जैन की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल और मां, सिसोदिया और जैन के परिवार वाले राजनिवास की ओर जा रही थी लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. इस मामले में संजय सिंह ने लिखा कि केजरीवाल की पत्नी, सत्येंद्र जैन की पत्नी को मिलने नहीं दिया गया , आखिर उनका अपराध क्या है. क्या मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रियों को राजनिवास में नजरबंद कर दिया गया है ? संजय ने उपराज्यपाल के निजी सचिव से भी इस बारे में बात की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि देश के इतिहास में पहली बार बीते तीन महीने से दिल्ली के आईएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं. वह मंत्रियों की बैठकों में नहीं आते. इससे दिल्ली के कई कामों पर असर पड़ रहा है.यह मामला अधिकार क्षेत्र से बाहर का होने के कारण दिल्ली सरकार खत्म नहीं करवा पा रही है. राज्यपाल हड़ताल तुड़वाने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रहे है. सीएम ने उन कामों की सूची भी दी है, जिन पर हड़ताल का असर पड़ा है.