पद्मश्री मो. शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में शान्ति फाउंडेशन करेगा आयोजन
12 टीमें लेंगी हिस्सा, इस बार प्रथम तीन टीमों के कोच को भी नगद पुरस्कार
लखनऊ। हाल ही में हुई इंडो-फ्रेंच महिला हॉकी टेस्ट सीरीज के सफल आयोजन के बाद नवाबों के शहर लखनऊ में कल (छह मार्च) से राज्य की चुनिंदा 12 महिला हॉकी टीमों का का जमावड़ा होगा। यह टीमें शान्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी छह मार्च से दस मार्च तक होनेे वाली तृतीय राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप में खिताब और प्राइजमनी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप के मुकाबले गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
इस संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता में शान्ति फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी तन्मय प्रदीप ने बताया कि चैंपियनशिप में इस बार 12 टीमें हिस्सा ले रही है जबकि 2016 में पहले संस्करण में आठ और 2017 में दूसरे संस्करण में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि इस बार प्राइज़मनी के साथ विजेता तथा दो उपविजेता टीम के कोच को भी नगद पुरस्कार दिया जाएगा। फाउंडेशन की तकनीकी सलाहकार निशा मिश्रा और ललिता प्रदीप (उपाध्यक्ष, यूपी हॉकी) ने बताया कि चैंपियनशिप में विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता को 50 हजार और तीसरे स्थान पर रही टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
वहीं प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट फारवर्ड और बेस्ट गोलकीपर प्रत्येक को पांच-पांच हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस बार एक नई श्रेणी में विजेता टीम के कोच को 10 हजार, उपविजेता टीम के कोच को आठ हजार और तीसरे स्थान पर रही टीम के कोच को पांच हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। समाजसेविका श्वेता सिंह ने बताया कि शान्ति फाउंडेशन ने सीमित संसाधनों में पूरे वर्ष हॉकी के लगभग सभी आयोजनों में अपना सहयोग करने का प्रयास किया है। यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज इस मिशन में बहुत सारे लोग जुड़ गए है। आज प्रेस वार्ता में इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी महेंद्र सिंह बोरा व अन्य भी मौजूद थे।
चैंपियनशिप में भाग ले रही 12 टीमों को चार पूलों में बांटा गया
पूल एः एनसीआर प्रयागराज, गोरखपुर, बलिया,
पूल बीः एसएसबी, साई लखनऊ, गाजियाबाद
पूल सीः लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल, मेरठ, प्रयागराज,
पूल डीः एनईआर, वाराणसी, रायबरेली
पहले दिन (6 मार्च) के मैचों का कार्यक्रम
1. एनईआर बनाम वाराणसी (पूल डी): सुबह आठ बजे
2. एसएसबी बनाम साई लखनऊ (पूल बी): सुबह 9:30 बजे
3. लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल बनाम मेरठ (पूल सी): दोपहर 2:00 बजे
4. एनसीआर इलाहाबाद बनाम गोरखपुर (पूल ए): शाम 3:30 बजे
2017 में हुए पिछले संस्करण की विजेताः एनसीआर प्रयागराज, उपविजेताः लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल
इस वर्ष तृतीय राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन में निम्न संस्थाओं का सहयोग मिला हैः-
1. संजीव बंसल चैरेटिबल ट्रस्ट, 2. आर्यकुल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, 3. डेल्टा, 4. एसकेडी अकादमी, 5. क्वालिटी मुम्बई, 6. शौर्यादित्य सोल्यूशन, 7. लखनऊ गजेल, 8. कोकाकोला, 9. क्रांति फूड्स, 10. ध्यान फाउंडेशन, 11. सरल केयर फाउंडेशन, 12. डिजीवे ई मीडिया सोल्यूशन, 13. परकशन म्यूजिक, 14. क्रांति फूड्स 15. क्रीड़ा भारती, 16. कैनविज इंडस्ट्रीज, 17. इनवाइसेज, 18. इम्पावर उत्तर प्रदेश, 19. सीडब्लूई ड्रीम डेयर पैशन, 20. स्टार पेज थ्री, 21. ड्रीम मैंगोज।
‘‘शान्ति फाउंडेशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता का प्रभाव बहुत सकारात्मक रहा है। अब बहुत सी संस्थायें खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आयी है। प्रदेश में महिला हॉकी का स्वर्णिम युग पुनः वापस आयेगा ऐसा सपना मैं लेकर चल रही हूँ।’’ -ललिता प्रदीप
‘‘शान्ति फाउंडेशन के इस आयोजन से हॉकी खिलाड़ियों के समुदाय में बहुत उत्साह है जो कॉफी आगे तक भविष्य में जायेगा।’’
-निशा मिश्रा (टेक्निकल कंसल्टेंट, शांति फाउंडेशन ट्रस्ट व अवकाश प्राप्त वरिष्ठ खेल अधिकारी)
‘‘शान्ति फाउंडेशन ट्रस्ट का कार्य बहुत ही रचनात्मक है, खेल विभाग का और मेरा पूरा सहयोग संस्था को है।’’
-डा.आरपी सिंह (निदेशक, खेल, उत्तर प्रदेश)