गुवाहाटी : इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को पहले टी-20 में भारत को 41 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 46 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद दीप्ती शर्मा (नाबाद 22), अरूंधती रेड्डी (18) और शिखा पांडेय (नाबाद 23) ने भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से लिन्सी स्मिथ और कैथरीन ब्रंट ने दो-दो व केट क्रॉस और आन्या श्रबसोल ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज टैमी बेयूमोंट (62) की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। बेयूमोंट के अलावा अंत में कप्तान हीथर नाइट ने 20 गेंदों में सात चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा डेनियल व्याट ने 35 रन बनाए। भारत के लिए राधा यादव ने दो विकेट लिये। शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिये।