बेंगलुरु : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली को मोबाइल प्रीमियर लीग(एमपीएल) ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। करार के मुताबिक विराट एमपीएल के प्रमोशन में मदद करेंगे। देश में तेजी से बढ़ने वाले मोबाइल ई-स्पोटर्स प्लेटफॉर्म एमपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) और संस्थापक साई श्रीनिवास किरण ने कहा, देश के युवाओं के लिए विराट एक प्रेरणा हैं। उनका खेल के प्रति समर्पण और कभी न हार मानने की जिद के कारण ही वह यहां तक पहुंचे हैं। एमपीएल मानता है कि विराट की तरह हर कोई विजेता बन सकता है। हमारे और उनके करार से हमें उम्मीद है कि ई-स्पोटर्स को देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाएंगे।
इस करार पर विराट ने कहा, “ई-स्पोटर्स लोगों को करीब लाता है और उम्र तथा क्षेत्र बाधाओं को तोड़ता है। मैं एमपीएल से जुड़कर काफी खुश हूं। यह मोबाइल ई-स्पोटर्स को देश में काफी आगे ले जाएगी।”