रोजर फेडरर ने रचा इतिहास, पूरा किया खिताबों का सैकड़ा

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप अपने नाम करने के साथ ही प्रोफेशनल करियर का 100वां एकल खिताब जीता। फेडरर ने फाइनल में सिटसिपास को एकतरफा मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराया। वह टेनिस इतिहास में अमेरिका के जिमी कोनर्स के बाद 100 एकल खिताब जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। कोनर्स ने 109 खिताब जीते थे।

 
रोजर फेडरर ने अपने प्रोफेशनल करियर में जो 100 खिताब जीते हैं उनमें 20 ग्रैंड स्लैम खिताब, 6 एटीपी फाइनल्स, 27 एटीपी मास्टर्स 1000, 24 एटीपी 500 और 23 एटीपी 250 खिताब शामिल हैं। अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में महिला एकल में 167 खिताब जीते थे। जिमी कोनर्स और रोजर फेडरर के बाद इवान लेंडल (अमेरिका-चेकोस्लोवाकिया) ने 94, राफेल नडाल (स्पेन) ने 80, जॉन मैकेनरो (अमेरिका) ने  77, रॉड लेवर (ऑस्ट्रेलिया) ने 74 और नोवाक जोकोविक (सर्बिया) ने 73 खिताब जीते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com