नई दिल्ली : भारत की महिला फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को तुर्की के अलान्या में खेले जा रहे तुर्की महिला कप के अपने दूसरे मैच में तुर्कमेनिस्तान को 10-0 से करारी शिकस्त दी। भारत की तरफ से संजू ने तीन, अंजू तमंग और रंजना ने दो-दो, डांगमेई ग्रेस, सुमित्रा और इंदुमति ने 1-1 गोल किया। इस मुकाबले में भारत ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के सातवें मिनट में ही डांगमेई ग्रेस ने गोल कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद संजू ने 17वें और 37वें मिनट में दो गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 3 गोल से आगे रही। मध्यांतर के बाद मैच के 51वें मिनट में अंजू तमंग ने भारत के लिए चौथा गोल किया। इसके बाद रंजना ने 60वें और 62वें मिनट में दो और गोल कर भारत की बढ़त 6-0 कर दी।
मैच के 71वें मिनअ में संजू ने मैच में अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए भारत की बढ़त 7-0 कर दी। इस गोल के 6 मिट बाद ही 77वें मिनट में सुमित्रा ने भारत के लिए आठवां गोल किया। अंजू ने मैच के 83वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए भारत को 9-0 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले 87वें मिनट में कप्तान इंदुमति ने भारत के लिए 10वां गोल करते हुए भारत को 10-0 से जीत दिला दी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को खेले गए इस प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत को उज्बेकिस्तान के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम अपने अगले मैच में तीन मार्च को रोमानिया का सामना करेगी।