कैब बुक कर ड्राइवर को मार लूट लेते थे कार, 5 लुटेरे गिरफ्तार, महिला है गैंग की ‘सरदार

नोएडा पुलिस ने एक शातिर महिला समेत पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हत्या करके लूटी गई कार भी बरामद की गई है। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) विमल कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 12 फरवरी को बरौला गांव में रहने वाला कैब चालक आशीष सवारी लेकर बुलंदशहर के लिए गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। उसका शव जनपद बुलंदशहर के गुलावटी में पुलिस को मिला।

 

सीओ ने बताया कि इस मामले में आशीष के घरवालों ने थाना फेस-2 में हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर अंकुश, राधा, मोहित, सुनील, हैप्पी को गिरफ्तार किया है।

गैंग की सरगना है राधा

उन्होंने बताया कि इनके पास से कैब चालक आशीष की हत्या करके लूटी गई कार भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस गैंग की सरगना राधा है। वही अपने फोन से कैब बुक कराती है, तथा अपने साथियों के संग मिलकर कार के चालक की हत्या कर गाड़ी, पैसे, मोबाइल फोन आदि लूट लेती हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की कई वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com