सेना ने मीडिया को दिखाए पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के पुख्ता सबूत

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तान को अमेरिका से हासिल अत्याधुनिक एफ-16 युद्धक विमान को मार गिराए जाने के पुख्ता सबूत गुरुवार को मीडिया को दिखाए। सेना ने यह भी कहा कि इन विमानों से डाले गए एमरॉम मिसाइल का मलबा भारतीय क्षेत्र में मिला है। इन सबूतों से पाकिस्तान सरकार का यह दावा झूठा साबित हुआ है कि उसकी वायुसेना ने अपनी आक्रामक कार्रवाई में ना तो एफ-16 विमानों का प्रयोग किया है न ही उसके किसी विमान का नुकसान हुआ है। भारतीय सेना ने कहा है कि सीमा पर मौजूदा हालात क्या रुख अख्तियार करते हैं, यह इस बात पर निर्भर है कि पाकिस्तान की ओर से कौन सा कदम उठाया जाता है। यदि पड़ोसी देश ने फिर कोई भड़काने वाली दुस्साहसिक कार्रवाई की तो भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

भारत पाकिस्तान सीमा पर पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच सेना के तीनों अंगों के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान स्थित बालाकोट आतंकी अड्डे पर हमला करने के जो उद्देश्य तय थे, उन्हें पूरी तरह हासिल कर लिया गया। पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डों को निष्क्रिय बनाने के लिए हमारा संकल्प अभी भी कायम है। वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की रिहाई पर यह युद्धबंदियों के संबंध में तय जिनेवा संधि के अनुरूप है। उनसे पूछा गया था कि क्या वह इस रिहाई को शांति की भावना का प्रदर्शन मानते हैं जैसा कि इमरान खान का दावा है? कपूर ने कहा कि पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के ऐलान से भारतीय वायुसेना खुश है।

पाकिस्तान की वायुसेना की ओर से गत बुधवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में की गई घुसपैठ के बारे में एयर वाइस मार्शल कपूर ने कहा कि भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में हमले को नाकाम बना दिया गया। इस दौरान भारतीय वायुसेना के एक मिग-21 वाइसन ने पाकिस्तान को अमेरिका से मिले अत्याधुनिक एफ-16 युद्धक विमान को मार गिराया। प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान की ओर से एफ-16 विमानों के उपयोग और ऐसे एक विमान को मार गिराए जाने के सबूत भी मीडिया कर्मियों को दिखाए गए। एक सबूत एफ-16 से दागे गए मिसाइल के मलबे का था, जिससे साबित होता है कि यह एमरॉम मिसाइल है। वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि एमरॉम मिसाइल केवल एफ-16 विमान से ही दागी जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com