देश में हैण्डबॉल को बढ़ावा देने के लिए फेडरेशन करेगा कई महत्वपूर्ण पहल
एशियन हैण्डबॉल फेडरेशन (एएचएफ) कांग्रेस और सामान्य सभा की बैठक आयोजित
श्री आनंदेश्वर पांडेय ने बताया कि एशियन हैण्डबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबह ने भारत में हैंडबॉल के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। एएचएफ ने भारत में हैंडबॉल को और अधिक विकसित करने के लिए शीर्ष प्राथमिकता श्रेणी में रखा हैं। एएचएफ की सामान्य सभा की इस बैठक में महासचिव मोहम्मद शफीक ने प्रशासनिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। इसी के साथ विशेष सभा के बैठकों के प्रावधान, सदस्यों के नामांकन के नियम तय करने के साथ फेडरेशन के संशोधित दर्जे को भी लागू किया गया। इसी के साथ वर्ष 2019-20 के लिए टूर्नामेंट कैलेंडर भी तय किया गया। इस बैठक में सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने देश में हैण्डबॉल पर प्रेजेंटेशन दिया।