भारत-पाकिस्तान के बीच झड़प, तनाव के बीच बातचीत जारी
नई दिल्ली : बुधवार सुबह भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ गया। पाकिस्तान के लड़ाकू जहाजों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया और दोनों देशों की वायुसेना के बीच टकराव हुआ, जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया। हालांकि इस प्रयास में भारत का एक मिग-21 युद्धक विमान भी क्रैश हो गया। इस विमान का पायलट लापता बताया गया है। हालांकि पाकिस्तान ने दावा किया कि मिग-21 का पायलट उनके कब्जे में है।इस बीच हालात पर नजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। विपक्ष की 21 पार्टियों ने मिलकर इस मुद्दे पर सरकार को अपना समर्थन दिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फ्रांस, श्रीलंका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए चेताया। इस बीच सीमा से सटे हवाई अड्डों को सील कर दिया गया और उड़ानें रद्द कर दी गईं। भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को बुलाकर पूरे घटनाक्रम पर अपना विरोध जताया।
पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैम्प पर भारत की कार्रवाई के बाद बुधवार सुबह से भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ा। पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया और भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना से उनकी आसमान में झड़प हुई। इस झड़प में भारत ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू जहाज को मार गिराया। इस पूरी कार्रवाई में एक भारतीय लड़ाकू जहाज मिग-21 भी गिर गया और उसका पायलट लापता है। हवाई यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए देश के 11 हवाई अड्डों अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठानकोट, शिमला, धर्मशाला, कुल्लू, जैसलमेर और चंडीगढ़ से हवाई यातायात पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई। सरकारी एवं निजी एयरलाइंस ने इन शहरों को जाने वाली और इन शहरों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स उस दौरान रद्द कर दीं। इतना ही नहीं इसके चलते भारत आने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुईं। इसके साथ ही पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों के हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।