नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना आमरण अनशन स्थगित कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बनी स्थिति को देखते हुए उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा की मांग को लेकर किए जा रहे आमरण अनशन को स्थगित करने का फैसला लिया है। हम सब देश के लिए एक साथ खड़े हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम केजरीवाल ने वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों हमला करने की खबर के बाद उन्हें बधाई देते हुए सलामी दी थी। इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग को लेकर 01 मार्च से भूख हड़ताल करने की बात कही थी।