आजकल लगातार अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में हाल ही में जो मामला सामने आया है वह भी कुछ ऐसा ही है. इस मामले में पीजी रहने वाली एक नामी प्राइवेट संस्थान से डॉक्टरेट कर रही लड़की उस समय मुश्किल में आ गई, जब एक सिरफिरा उसके पीछे बुरी तरह पड़ गया और अब पुलिस थाने में रिपोर्ट में लड़की ने बताया है कि ”आरोपी ने पहले उसको कई जगह रोककर मोबाइल नंबर मांगा. जब वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो आरोपी ने अपने सिर पर पिस्तौल रख ली. वह धमकियां देने लगा कि अगर उसने अपना मोबाइल नंबर नहीं दिया तो वह कुछ कर लेगा. किसी तरह लड़की आरोपी से बचती हुई हाउसिंग बोर्ड चौक तक पहुंची.”
वहीं इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार लड़की का फोन चंडीगढ़ पुलिस को लग गया और मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस ने लड़की की शिकायत लेकर सेक्टर-11 चंडीगढ़ के एक युवक के खिलाफ डीडीआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में यह बात सामने आई है कि आरोपी किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता है और सेक्टर-पांच थाना पंचकूला के एसएचओ रामपाल ने बताया कि इस तरह की हमारे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है.
इस मामले में लड़की ने पुलिस को बताया कि ”जैसे ही वह पंचकूला के सेक्टर नौ में आई तो आरोपी अपनी कार में उसका पीछा करने लगा. इस दौरान आरोपी ने कार रोककर उससे दो बार मोबाइल नंबर मांगा, लेकिन उसने आरोपी को अपना मोबाइल नंबर नहीं दिया. किसी तरह बचते हुए वह अपनी मासी के घर चली गई. कुछ समय वहां रुककर दोबारा निकली तो आरोपी ने दोबारा पीछा करने लगा.” फिलहाल इस मामले में आरोपी की तलाश में सख्ती कर दी गई है.