गढ़वाल आयुक्त ने जांची औली में होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता की तैयारी

औली में होने वाली नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एण्ड स्नो र्वोडिंग  प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर गढवाल मण्डल आयुक्त डा. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने औली में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने औली में रोपवे, स्की शाॅप, स्की स्लोप तथा स्की उपकरणों सहित मौजूदा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। औली में 26 से 28 फरवरी तक नेशनल अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है, जिसमें आर्मी, आईटीवीपी, हिमांचल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली तथा उत्तराखण्ड की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

मण्डल आयुक्त ने कहा कि नेशनल स्कीइंग प्रतियोगित में प्रतिभाग करने वाले हर खिलाडी औली गेम्स से अच्छे अनुभव ले के जाये, इसके लिए खिलाडियों के आने-जाने व ठहरने की उचित व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाए। स्की टीमों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए लाइजेनिंग ऑफिसर की तैनाती कर खिलाडियों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। गेम्स में प्रतिभाग करने वाले सभी टीमों के खिलाडियों के लिए यातायात, आवास, भोजन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आयुक्त ने गेम्स के दौरान खिलाडियों के लिए भोजन मेनू फिक्स करने, सभी खिलाडियों के लिए एक जैसे आवास सुनिश्चित करने के निर्देश जीएमवीएन के अधिकारियों को दिये। सभी लिखाडियों एवं टैक्निकल टीम को औली पहुॅचने हेतु यातायात की समुचित व्यवस्था करने को कहा।

गेम्म के दौरान औली में बर्फवारी की सम्भावनाओं को देखते हुए बर्फ हटाने के लिए स्नो-कटर मशीन, जेसीबी एवं जेसीबी ऑरेटर को हर समय तैनात रखने के निर्देश लोनिवि को दिये। साथ ही कर्णप्रयाग से औली मोटर मार्ग को दुरूस्त करते हुए सेफ्टी के पुख्ता इंतेजाम करने हेतु एनएचआईडीसीएल, लोनिवि एवं बीआरओ को तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सिविल व सेना के हैलीपेड भी इस दौरान दुरस्त रहें ऐसा निर्देश भी कमिश्नर ने दिये। मण्डल आयुक्त ने औली में रोपवे, स्की डू स्नो स्कूटर, एवरेस्ट प्रिनोथ स्नोग्रूमर, हस्की स्नो ग्रूमर, स्नोवीटर, स्कीलिफ्ट, पोमा स्कीलिफ्ट, चेयरलिफ्ट आदि व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंडल आयुक्त को मौजूद व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उन्होंने सभी संबधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाने के निर्देश भी दिये। बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चैहान, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, एसडीएम योगेन्द्र सिंह, मैनेजर जीएमवीएन कमल किशोर डिमरी, स्की रिजोर्ट औली के नीरज उनियाल, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडेय सहित संबधित विभागों के तहसील एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com