शर्मनाक: आईपीएस ने जाति के नाम पर वोट देने को कहा

प्रयागराज में एसपी विजिलेंस के पद पर तैनात आईपीएस अफसर शैलेश कुमार यादव की फेसबुक वॉल पर की गई एक विवादित टिप्पणी शनिवार को खासी चर्चा में रही। इसमें जाति के नाम पर वोट देने की अपील की गई है। आईपीएस अफसर के नाम से जाति के नाम पर वोट देने की अपील सामने आने से सोशल मीडिया से लेकर अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप तक में जबरदस्त बहस छिड़ गई। इस अपील में तीन जातियों का नाम लिखकर उनसे अपनी जमात को ही वोट देने को कहा गया है। कुछ लोगों ने फेसबुक वॉल के स्क्रीन शॉट लेकर उसे वायरल भी कर दिया। इस बीच विवाद बढ़ने पर यादव कुमार शैलेश के नाम से बनाया गया यह फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया गया।

पुलिस के जिम्मेदार अफसरों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि विवाद ज्यादा बढ़ने पर कार्रवाई भी हो सकती है। आईपीएस शैलेश कुमार यादव की टिप्पणी को सामाजिक वैमनस्य फैलाने वाला बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक उन्होंने इस टिप्पणी को आधिकारिक रूप से अपना नहीं माना है। ऐसे में वह इससे इनकार करके या अपने साथ किसी साजिश की बात कहकर अपना बचाव भी कर सकते हैं। हाल ही में प्रदेश सरकार ने एडीजी रूल्स एवं मैनुअल जसवीर सिंह को निलंबित कर दिया था। जसवीर सिंह ने एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू देकर विवादित राजनीतिक बयान दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com