मोदी सरकार किसानों को ज्यादा दाम दिलाने का काम कर रही : अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘सहकारिता सम्मेलन’ को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि सहकारिता समितियों के माध्यम से किसानों को ज्यादा दाम दिलाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सहकारिता का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के शोषण से किसानों को बचाना भी है। इस सहकारिता आंदोलन को सरदार पटेल ने आगे बढ़ाने का काम किया था। गरीब से गरीब किसानों को मजबूत बनाने के लिए सहकारिता आंदोलन की प्रमुख भूमिका है। यहां अमित शाह बोले कि आज भी मैं प्राइमरी एग्रिकल्चर का अध्यक्ष हूं, जब भी समय मिलता है मैं वहां जाता हूं। गुजरात की उन्नति जो दुनिया देख रही ही है उसकी नींव में सहकारिता आंदोलन ही है। उत्तर प्रदेश का प्रशासनिक ढांचा जो सपा-बसपा सरकार में चरमरा गया था, आज योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यहां का प्रशासनिक और राजनीतिक ढांचा तेजी से मजबूत हो रहा है। यूपीए सरकार के समय सहकारिता के माध्यम से किसानों को मात्र 23 हजार 635 करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन मोदी सरकार द्वारा सहकारिता के माध्यम से 73 हजार 51 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गयी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com