विश्व कप में अब 100 से भी कम दिन रह गए हैं, लेकिन भारत (Team India)का नंबर-4 का मसला सुलझता नजर नहीं आ रहा है. भारतीय टीम पिछले छह महीने से इस नंबर पर अंबाती रायडू को फिट बता रही थी. एक मायने में अब भी उनका ही नाम सबसे आगे है. लेकिन पिछले 15 दिनों में ही मुख्य कोच रवि शास्त्री, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और उप कप्तान रोहित शर्मा नंबर-4 के लिए रायडू की बजाय किसी और का नाम आगे बढ़ा चुके हैं. इससे यह शंका पैदा हो गई है कि भारतीय टीम प्रबंधन शायद इस बारे में एकमत नहीं है. विश्व कप (World Cup 2019) इंग्लैंड में 30 मई से होना है.
इसी महीने जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी तब कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर-4 पर बैटिंग कर सकते हैं. अब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी यही राय व्यक्त की है. उन्होंने हॉटस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली को नंबर-4 पर बैटिंग कराना, अच्छा विचार है. इससे पहले रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड दौरे पर कहा था कि एमएस धोनी नंबर-4 के लिए आदर्श बल्लेबाज हैं.
टीम के जरूरत के अनुसार हो सकता है बदलाव
विराट कोहली के नंबर-4 पर खेलने से जुड़े सवाल पर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा विचार है कि कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. यह कुछ समय के लिए ही हो सकता है. हमने देखा है कि विराट ने तीसरे नंबर पर बेहतरीन बल्लेबाजी की है. वे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.’
टीम संयोजन को देखकर ही लिया जाएगा फैसला
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘अगर टीम को लगता है कि उन्हें (विराट) चौथे नंबर पर खेलना चाहिए तो वे ऐसा जरूर करेंगे. इन सबके बावजूद हमें यह देखना होगा कि टीम को क्या चाहिए और टीम का संयोजन क्या है? इससे उनकी बल्लेबाजी का स्थान तय होगा.’ ध्यान रहे कि विश्व कप में अब 99 दिन ही बाकी हैं.
नंबर-4 पर 7 शतक बना चुके हैं कोहली
विराट कोहली ने टीम में सात स्थानों पर बल्लेबाजी की है. इनमें तीसरे पर वे सबसे ज्यादा सफल रहे. कोहली ने 2011 से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 32 शतक लगाए. वहीं, चौथे नंबर उन्होंने 23 पारी में बल्लेबाजी की. इस दौरान कोहली ने 58.13 की औसत से 1744 रन बनाए. इनमें सात शतक भी शामिल हैं.
नंबर-3 पर बैटिंग कर सकते हैं रायडू
इससे पहले टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था, ‘हमारे टॉप-3 बल्लेबाजों के बारे में अच्छी बात यह है कि हम परिस्थितियों के अनुसार इन्हें अलग कर सकते हैं. विराट जैसा कोई खिलाड़ी नंबर चार पर चले जाए तो हम तीसरे स्थान पर किसी अन्य बल्लेबाज को रख सकते हैं। बड़े टूर्नामेंट में टीम के संतुलन के लिए ऐसा लचीलापन होना जरूरी है. अंबाती रायडू या कोई और नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकता है. कोहली चार नंबर पर आ सकते हैं. टॉप तीन बल्लेबाजों को अलग करने पर हमारी बल्लेबाजी मजबूत हो सकती है.’