15 व 16 अप्रैल को आयोजन, हिमा दास कर सकती हैं शिरकत
लखनऊ। देश के सर्वश्रेष्ठ जेवलिन थ्रोअर की खोज में अहम भूमिका निभा चुका लखनऊ अब अगले माह देश के 400 मी.दौड़ के सर्वश्रेष्ठ धावक व धाविका का फैसला भी करेगा। मौका होगा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा 15 व 16 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेशनल 400 मी.दौड़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का जिसके मुकाबलों का आयोजन सरोजनीनगर स्थित साई सेंटर के एथलेटिक्स ट्रैक पर होगा। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया हर इवेंट में भविष्य की प्रतिभाओं की खोज के लिए सिंगल इवेंट की चैंपियनशिप पिछले साल से करा रहा है जिसमें पदक की संभावना ज्यादा है। इसी क्रम में पिछले साल लखनऊ में नेशनल जेवलिन थ्रो चैलेंज का आयोजन हुआ था और इस के सफल आयोजन केबाद अब लखनऊ को 400 मी.दौड़ की मेजबानी दी गई है।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण के अनुसार इस चैंपियनशिप में देश भर के टॉप के 400 मी.दौड़ के एथलीट भाग लेंगे और यह भी संभावना है कि इस चैंपियनशिप में 400 मीटर की जूनियर वर्ल्ड चैंपियन हिमा दास भी हिस्सा ले सकती है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में हर आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। इसके बाद हर आयु वर्ग में देश के 400 मीटर दौड़ के सबसे तेज एथलीट चुने जाएंगे। इसमें देश के सभी उम्दा धावक व धाविकाओं के साथ उभरते हुए एथलीट भी हिस्सा लेंगे। इस चैंपियनशिप में पहले दिन 15 अप्रैल को सभी हीट्स और दूसरे दिन फाइनल मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल 400 मी.दौड़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन के लिए एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें एथलीट फेडरेशन व यूपी एथलेटिक्स की वेबसाइट पर सीधे इंट्री करा सकते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अप्रैल में तेज गर्मी की संभावना को देखते हुए सुबह और शाम के सत्र में इवेंट कराए जाएंगे।