बारिश ने रोकी राह : साढ़े चार घंटे बाद पीएम मोदी कालागढ़ रवाना

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे उतरने के बाद मौसम खराब होने के चलते साढ़े चार घंटे बाद साढ़े 11 बजे एमआई-17 से कालागढ़ के लिए रवाना हो गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी कालागढ़ के लिए रवाना हुए हैं। यहां वह रामगंगा बांध के सौंदर्य को निहारेंगे। कालागढ़ डैम की सैर के बाद प्रधानमंत्री के कार्बेट के ढिकाला जोन पहुंचेंगे। कालागढ़ में हर तरफ भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान एमआई-17 सुबह करीब सात बजकर सात मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। कुछ देर बाद उन्हें यहां से आगे के लिए निकलना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका हेलीकॉप्टर आगे के लिए उड़ान नहीं भर सका।

पीएम करीब चार घंटे तक एयरपोर्ट के अंदर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में रुके रहे। मौसम खुलने के बाद करीब 11 बजे पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से कालागढ़ के लिए उड़ा भरी। बताया जा रहा है कि पीएम जिम कार्बेट पार्क में बाघ का दीदार कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का रुद्रपुर से पहले देहरादून जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरने का कार्यक्रम भी बेहद गोपनीय रखा गया। पहले के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री को कालागढ़ में दो घंटे रुकना था। दोपहर डेढ़ बजे रुद्रपुर में प्रधानमंत्री सहकारिता विभाग की 3340 करोड़ रुपये की राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com