फ्लोरिडा : रूसी महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने दाहिने कंधे की चोट के कारण आगामी इंडियन वेल्स मास्टर्स ओपन से नाम वापस ले लिया है। 31 वर्षीय शारापोवा इस चोट से काफी लंबे समय से जूझ रही हैंऔर पिछले महीने इसी चोट के कारण उन्हें सेंट पीटर्सबर्ग ट्रॉफी से हटना पड़ा था। शारापोवा ने कहा कि पिछले एक साल से वह कंधे से परेशान हैं,मैं अमेरिकी ओपन के बाद से ही इस चोट से जूझ रही हूं।
उल्लेखनीय है कि बीएनपी परिबास ओपन जिसे इंडियन वेल्स ओपन के नाम से जाना जाता है इस प्रतियोगिता का आयोजन 4 मार्च से लेकर 17 मार्च तक कैलिफोर्निया में किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं के मुताबिक मारिया शारापोवा की जगह इस टूर्नामेंट में जर्मनी की मोना बार्थेल के शामिल किया गया है। पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन शारापोवा ने दो बार (वर्ष 2006 और वर्ष 2013) इंडियन वेल्स मास्टर्स का खिताब जीता है और एक बार (वर्ष 2012) में इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है।