राजधानी को मिलेगी कई विकास योजनाओं की सौगात

28 तक खुल जाएंगे शहर के कई अहम नये रास्ते, राजनाथ सिंह करेंगे लोकार्पण

लखनऊ : राजधानी को 28 फरवरी तक कई विकास योजनाओं के पूरा होने पर लोकार्पण की सौगात मिलेगी। कुकरैल पुल के साथ रिंग रोड से गोमती बैराज सिक्स लेन रोड, चौक की मल्टीलेवल पार्किंग और कुर्सी रोड से सुल्तानपुर रोड के बीच आउटर रिंग रोड का आगाज भी कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ये लोकार्पण करेंगे। कुकरैल नाले के ऊपर बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज का एक और अहम पड़ाव मंगलवार को गुजर गया। रेलवे से गाडिय़ों के आवागमन का ब्लॉक लेकर राज्य सेतु निर्माण निगम ने यहां रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर रख दिए। ये काम 18 तक जारी रहेगा।
कुकरैल पुल का निर्माण राज्य सेतु निर्माण निगम कर रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे के हिस्से में काम करने को लेकर अनापत्ति मिलने के बाद ब्लॉक मिल गया। जिसके बाद मंगलवार को रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर रख दिए गए हैं। रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर का ये काम 18 फरवरी तक चलेगा। गर्डर रखने के बाद कुछ समय दिया जाएगा। जिससे 22 फरवरी तक ये पक्के हो जाएंगे। जिसके बाद फिनीशिंग की जाएगी। दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी कल्याण अपार्टमेंट से कुकरैल पुल तक और कुकरैल पुल से बैराज मोड़ तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण कर रहा है। इसका काम भी तेजी से पूरा होने को है। कुल 105 किमी में से 25 किमी आउटर रिंग रोड का लोकार्पण किया जाएगा। कुर्सी रोड से देवा नहर के बीच एनएचएआई काम कर रहा है। जबकि शारदा नहर के किनारे किनारे फैजाबाद रोड से सुल्तानपुर रोड के बीच यूपी पीडब्ल्यूडी किसान पथ बनवा रही है। इस 25 किमी पर यातायात लोकार्पण के बाद शुरू हो जाएगा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com